-
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग सिंगर और म्युजिक डायरेक्टर राहुल सिप्लिगुंज ( Rahul Sipligunj ) को पीटते दिख रहे हैं। राहुल Bigg Boss 3 तेलुगू के विनर भी रह चुके हैं। राहुल पर हमले का ये वीडियो किसी पब के अंदर का है। पूरा मामला हैदराबाद का है।
-
बताया जा रहा है कि राहुल अपनी किसा महिला मित्र के साथ पब गए थे।
-
पब में कुछ लोग उनकी दोस्त के साथ दुर्वयवहार करने लगे। राहुल ने दखल दिया तो उन लोगों ने राहुल पर ही हमला बोल दिया।
-
हमलावरों ने राहुल के सिर पर बियर की बोतल से वार किया। वायरल वीडियो में हमलावर राहुल की लात-घूसों से पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं।
-
ये पूरा मामला बुधवार 4 मार्च की रात का बताया जा रहा है।
-
राहुल सिप्लिगुंज ने पुलिस में मामले की शिकायत करने से इनकार कर दिया है।
-
बता दें कि राहुल बतौर सिंगर और कम्पोजर टॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
-
वह बिग बॉस तेलुगू 3 के विनर बने थे। तब उन्होंने विजेता के तौर पर ट्रॉफी के साथ 50 लाख की राशि अपने नाम की थी।