-
हर लड़की चाहती है कि उसकी मेहंदी कुछ अलग, कुछ खास लगे। लेकिन जब बात आती है सही डिजाइन चुनने की, तो दुविधा होना लाजमी है। (Photo Source: Pinterest)
-
बहुत भारी डिजाइन से हाथ भरे-भरे लगते हैं, और बहुत सिंपल मेहंदी से लुक अधूरा लग सकता है। (Photo Source: Pinterest)
-
त्योहार, फंक्शन या फिर किसी खास मौके पर जब बात मेहंदी लगाने की आती है, तो अक्सर महिलाओं की तलाश होती है ऐसे डिजाइन्स की जो न तो बहुत भारी हों, न ही बहुत बेसिक। (Photo Source: Pinterest)
-
ऐसे में सॉफ्ट और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन्स बेस्ट चॉइस बन जाते हैं। ये न सिर्फ क्लासी दिखते हैं बल्कि आपके पूरे लुक को ग्रेसफुल टच भी देते हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Nawabi Style Mehndi: परंपरा और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स) -
सॉफ्ट और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन्स आजकल ट्रेंड में हैं क्योंकि ये न सिर्फ लगाने में आसान हैं बल्कि हर आउटफिट और मौके के साथ अच्छी तरह जंचते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
यहां हम कुछ ऐसे ही सॉफ्ट और स्टाइलिश मेहंदी पैटर्न्स लेकर आए हैं जो न तो बहुत ज्यादा जटिल हैं और न ही साधारण। (Photo Source: Pinterest)
-
ये डिजाइन फंक्शन, फेस्टिवल और खास मौकों पर हाथों को सजाने के लिए एकदम सही हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
फूलों और बेलों से बना पैटर्न बहुत सॉफ्ट दिखता है और हर आउटफिट पर जचता है। इसे आप फुल हैंड में भी लगा सकती हैं और आधे हाथ में भी। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
अगर आप हाथों पर बहुत ज्यादा मेहंदी नहीं चाहतीं, तो सिर्फ उंगलियों पर ट्रेंडी पैटर्न बना सकते हैं। ये काफी एलिगेंट और फैशनेबल लगते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप चाहती हैं कुछ हटकर, तो आधे हाथ तक सीमित सॉफ्ट डिजाइन ट्राई करें। यह सिम्पल लेकिन बहुत क्लासी लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप दुल्हन की सहेली हैं, तो ज्यादा हैवी मेहंदी के बजाय सॉफ्ट डिजाइन चुनें जो आपकी ड्रेस के साथ एलिगेंस लाए। (Photo Source: Pinterest)
-
कलाई के पास चौड़ी बेल या कंगन जैसी मेहंदी बहुत ग्रेसफुल लगती है और यह हाथों को संवारता है बिना ज्यादा भरे हुए लुक के। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
दोनों हाथों में अलग-अलग लेकिन मैचिंग सॉफ्ट डिजाइन बनवाएं। ये स्टाइल स्टेटमेंट जैसा असर देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
छोटे लेकिन खास मोटिफ्स का उपयोग कर स्टाइलिश और मॉडर्न मेहंदी लुक पाया जा सकता है। (Photo Source: Pinterest)
-
ये सभी डिजाइन्स कम समय में तैयार हो जाते हैं और हर तरह की ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
वर्किंग वुमन और कॉलेज गर्ल्स के लिए भी ये डिजाइन्स बेस्ट हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा समय, घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
इस स्टाइल की मेहंदी डिजाइन्स ज्यादा साफ-सुथरी और फिनिशिंग वाली दिखती है। (Photo Source: Pinterest)
-
ये न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि आपको एक ट्रेंडी और रिफ्रेशिंग लुक भी देती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप भी हेवी डिजाइन्स से बोर हो चुकी हैं, तो इन स्टाइलिश और अनोखे पैटर्न्स को जरूर आजमाएं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगली बार जब भी किसी फंक्शन, पार्टी या त्योहार पर मेहंदी लगवाने का मन हो, तो इन अनोखे पैटर्न्स को जरूर ट्राई करें। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन)
