-
शहनाज गिल भले ही कलर्स के शो 'मुझसे शादी करोगे' में अपने लिए दूल्हा खोज रही हों लेकिन असल में वह अब तक सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार को नहीं भूल पाई हैं। बिग बॉस के बाद वह मुझसे शादी करोगे में भी कनफेस कर चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ से ही प्यार करती हैं। फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद हैं। वैसे भले ही सिद्धार्थ अग्रेसिव नेचर के हों लेकिन शहनाज संग उनकी बॉन्डिंग रोमांटिक होने के साथ-साथ काफी क्यूट भी दिखती है। बिग बॉस 13 में फैंस को सबसे ज्यादा सिदनाज की लव केमिस्ट्री पसंद आई थी। शो से बाहर भी दोनों के बीच की बॉन्डिंग बरकरार है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज की एक तस्वीर सामने आई है। वायरल हो रही इस फोटो में सिदनाज भीगे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है। यकीनन इस ताजा तस्वीर में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच कमाल की सिजलिंग लव केमिस्ट्री दिख रही है। (All Photps- Instagram)
सिदनाज की यह तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक दूसरे संग रोमांस करते दिख रहे हैं। बिग बॉस के बाद से फैंस इस कपल को काफी मिस कर रहे थे और कई बार सोशल मीडिया पर दोनों को साथ साथ देखने की डिमांड करते थे, जिसके बाद सिदनाज ने बड़ा सरप्राइज दिया है। -
दोनों के प्रति फैंस की दीवानगी को देखते हुए ही बॉलीवुड सिंगर ने अपने म्यूजिक एल्बम में सिदनाज को साथ लिया है। इस बात की जानकारी खुद दर्शन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। यह जोड़ी रावल के अपकमिंग सॉन्ग 'भुला दूंगा' में नजर आने वाली है।
-
वहीं शहनाज गिल ने भी अपने पेज पर इस गाने को लेकर लिखा, ''दो खूबसूरत लोगों के लिए आ रहा है एक खूबसूरत गाना आप सबके लिए।''
-
दोनों के बीच की गुफ्तगू शुरू तो बिग बॉस से हुई थी। शो में अक्सर सिद्धार्थ अपनी फेवरेट शहनाज से कहते थे कि वह शो से बाहर नहीं मिलेंगे। हालांकि अब भी दोनों के दिलों में प्यार बरकरार है।