आलिया भट्ट और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलना-जुलना फिर से शुरू हो गया है। बजाए उनकी फिल्म कपूर एंड सन्स तो है ही। इसके अलावा दोनों का मिलन फिल्म प्रमोशन के बहाने भी खूब सुर्खियों में है। (Photo-Instagram) गौरतलब है कि फिल्म से पहले दोनों ने एक साथ कोका कोला का विज्ञापन भी किया था। लिहाजा दोनों की केमेस्ट्री उनके फैंस की नजरों को भी पसंद आती है। तब भी दोनों के बीच करीबी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं होने लगी थीं। लेकिन अपने रिश्ते के बारे में आलिया ने खुलासा किया वे और सिद्धार्थ सिर्फ ‘अच्छा दोस्त’ है। (Photo-Instagram) आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टुडेंट आफ दि इयर’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी और कुछ समय तक उन दोनों के रोमांस की खबरें आती रही थीं। (Photo-Instagram) -
हालांकि इन अफवाहों से आलिया को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह 31 वर्षीय अभिनेता के साथ अपनी दोस्ती जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत साफ साफ बता दिया है कि सिद्धार्थ मेरा अच्छा दोस्त है और वह हमेशा मेरा दोस्त रहेगा।' (Photo-Instagram)
-
आलिया भट्ट यहां अपनी आगामी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के प्रोत्साहन के लिए फवाद खान और सिद्धार्थ के साथ आई थीं। उन्होंने कहा कि वह ‘एक विलेन’ के अभिनेता को हल्के फुल्के चरित्र में देखकर बहुत खुश हुयी थीं। (Photo-Instagram)
उन्होंने कहा, 'मुझे उसे देखकर बहुत खुशी हुयी कि वह अपने इस चरित्र के लिए मेहनत कर रहा है। इससे पहले उसने इस प्रकार के चरित्र नहीं निभाए थे।'
