-
बॉलीवुड के हॉट और क्यूट कपल में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी है , लेकिन लगता है कि अब इस कपल को किसी की नजर लग गई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
-
बता दें कि दोनों के ब्रेकअप की वजह बताई जा रही हैं श्रीलंका से ताल्लुख रखने वाली अभिनेत्री जैकलीन फ्रर्नाडिश।
-
जी हां, बताया जा रहा है आलिया को जैकलीन का सिद्धार्थ के करीब आना रास नहीं आया। गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडिश ए जेंटलमैन फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों काफी रोमांटिंक अंदाज में नजर आएंगे।
-
दोनों का रोमांस सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि वे कई बार इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वेहद करीब दिखाई दिए, जिससे आलिया काफी नाराज हैं।
-
ए जेंटलमैन में सिद्धार्थ और जैकलीन के बीच काफी हॉट कैमेस्ट्री नजर आने वाली है। शायद यही वजह है कि वे दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं।
-
बताया जा रहा है कि जब आलिया ने सिद्धार्थ से जैकनीन से दूर रहने को कहा तो उन्होंने उल्टा आलिया को जवाब दे दिया कि वे भी कई बार अफने को-स्टार के साथ करीब नजर आईं। हो सकता है कि सिद्धार्थ का इशारा वरुण धवन और डियर जिंदगी के दौरान शाहरुख के साथ बड़ी करीबियों को लेकर हो। लेकिन इस बात हम पुष्टि नहीं करते।
-
खबर तो ये भी है कि अब दोनों आशिकी 3 फिल्म में साथ नजर नहीं आने वाले।
-
हालांकि पहले सिद्धार्थ ने आशिकी 3 में आलिया के साथ काम करने का कनफर्म किया था लेकिन अब शायद आलिया ने मना कर दिया है।
बताते चलें कि पिछले काफी सालों से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर ये कहते आए हैं कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन कॉफी विद करण में जब वरुण धवन ने खुद ये स्वीकारा था कि दोनों का क्या रिश्ता है ये सभी जानते हैं। यानी अब तक दोनों गर्ल फ्रेंड बॉयफ्रेंड थे लेकिन अब वे दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों स्टूडेंट ऑफ द इयर से एक साथ नजर आए थे।