-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज 36 साल की हो चुकी हैं। लेकिन यहां आपको श्वेता की बेटी पलक के बारे में बता रहे हैं। पलक उनके पहले पति की बेटी हैं लेकिन वे स्टेप फादर अब अभिनव कोहली के साथ रही रहती है। जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं। जल्द ही वे डेब्यू करने वाली हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए पलक किस एक्टर के साथ आएंगी नजर।
मां श्वेता के करिअर की शुरुआत भले ही छोटे पर्दे के कहीं किसी रोज से हुई हो लेकिन उनकी बेटी बड़े पर्दे से डेब्यू करने वाली हैं। जी हां, 16 साल की पलक अब जल्द ही बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री करने जा रही हैं। -
बताया जा रहा है कि वे दर्शील सफारी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।
-
आपको बता दें कि दर्शील सफारी तारे जमीं जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में एंट्री की थी।
टीनएज दर्शील ने बम बम भोले और मिड नाइट चिल्ड्रन भी हैं। पलक के लिए यह बात भी अहमियत रखती है कि वे एक सुपरस्टार एक्टर के साथ काम कर रही हैं। -
अपनी मां की तरह श्वेता भी बेहद खूबसूरत हैं और उनकी हाइट भी अच्छी खासी 5.6 है।
पलक का स्टायलिश अंदाज भी कमाल का है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी बलखाती अदाओं वाली तस्वीरें फैंस काफी पसंद करते हैं। -
पलक अपनी मां के काफी क्लोज हैं।
-
कुछ दिन पहले ही श्वेता तिवारी का आया था कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है और कुछ प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है।