-
श्वेता तिवारी, भारतीय टीवी शोज का एक जाना-पहचाना नाम हैं। श्वेता ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपनी कड़ी मेहनत से बनाई है। अब उनकी बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसी खबर है कि पलक जाने-माने चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी के साथ अपनी पहली फिल्म करेंगी। फिल्म 'तारे जमीन पर' में शानदार काम करके दर्शील अपनी छाप छोड़ चुके हैं। ऐसे में पलक से भी बॉलीवुड फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, श्वेता इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि उनकी बेटी बॉलीवुड में एंट्री करने के तैयार है। (Source: Photo by Instagram)
-
इस समय पलक अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी ने हाल ही मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी कि पलक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसकी ऑफिसियल घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। श्वेता ने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनके साथ दर्शील सफारी काम करेंगे। इस फिल्म का नाम 'क्विकी' होगा। (Source: Photo by Instagram)
-
श्वेता तिवारी की इस बयान के बाद बॉलीवुड फैंस के बीच पलक की पहली फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। श्ववेता के फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें उनकी बेटी पलक की पहली फिल्म की ऑफिसियल घोषणा जल्द हो जाए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग और जल्द से जल्द हो और उन्हें पलक की पहली फिल्म देखने को मिले। (Source: Photo by Instagram)
-
पलक की मां श्वेता तिवारी की पहली शादी 'राजा चौधरी' नाम के शख्स के साथ हुई थी। उस समय श्वेता केवल 18 साल की ही थीं। शादी के 9 साल बाद इनका तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की। श्वेता का रेयांश नाम का एक लड़का भी है। (Source: Photo by Instagram)
-
श्वेता तिवारी इस समय 36 साल की हैं। वह अब तक कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कसौटी जिंदगी की, परवरिश और बेगुसराय जैसे कई टीवी शोज में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। एक दिलचस्प बात यह है कि श्वेता टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस के चौथे सीजन की विजेता रह चुकी हैं। वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के छठे सीजन में भी भाग ले चुकी हैं। (Source: Photo by Instagram)
-
श्वेता तिवारी के बारे में अभी पिछले दिनों ही उनकी मौत की खबर फैली थी। लेकिन यह पूरी तरह से एक अफवाह थी। श्वेता के पति अभिनव कोहली ने भी इस बात को स्पष्ट किया कि श्वेता बिल्कुल ठीक हैं। उनके मरने की खबर बिल्कुल झूठी है। (Source: Photo by Instagram)