-

कभी सेक्स रैकेट में फंस बदनाम हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता बसु की लाइफ में एक साथ दो-दो बहार आई हैं। दरअसल, श्वेता बसु प्रसाद को जहां एक ओर एकता कपूर के सीरियल चंद्र गुप्त मौर्य में अहम भूमिका करने का मौका मिला है तो दूसरी ओर उन्हें उनका क्लोज वन भी मिल गया।
-
बता दें श्वेता दो साल से एक फिल्ममेकर के साथ रिलेशनशिप में हैं और वे उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं। जब से श्वेता की लाइफ में प्यार आया है तबसे वे काफी खुश हैं और रिलेशनशिप को एन्जॉय कर रही हैं।
-
श्वेता के क्लोज वन का नाम फिल्ममेकर रोहित मित्तल है। हालांकि फिलहाल दोनों ने शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है। लेकिन दोनों का रिश्ता सीरियल रिलेशनशिप की कगार पर है। यही वजह है कि श्वेता रोहित के साथ काफी बार पिक्स भी अपलोड करती रहती हैं।
श्वेता से रोहित की मुलाकात अनुराग कश्यप के ऑफिस में हुई थी। बता दें कि श्वेता अनुराग के प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' में बतौर स्क्रिप्ट कंसलटेंट काम करती हैं -
गौरतलब है कि 2014 में सेक्स रैकेट में फंसने के बाद श्वेता पर्दे से गायब सी हो गई थी। उनका नाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में आया था। इसके बाद वे दो महीने तक रेस्कयू होम में गुजारने के बाद घर वे घर लौटीं थीं। ये समय श्वेता के लिए काफी कठनाइयों वाला दौर था। हालांकि बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि श्वेता 'मकड़ी', 'इकबाल, 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके बाद उन्होंने साउथ एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
-
2 साल के लंबे समय के बाद एक बार फिर से श्वेता को आप टीवी पर देखेंगे।