-

मनोरंजन जगत से जुड़ा लगभग हर सेलेब सोशल मीडिया पर भी है। आए दिन ये लोग अपनी तस्वीरों और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। तमाम टीवी एक्ट्रेसेज ने कई मर्तबा सोशल मीडिया में अपने पार्टनर के साथ प्यार के हसीन लम्हों वाले पल भी शेयर किए हैं। टीवी पर बहुओं का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेसेज ने अपने पार्टनर के साथ पैशनट किस की तस्वीरें भी साझा कीं। ये तस्वीरें चर्चा में भी छाई रहीं। आइए डालते हैं इन्ही अभिनेत्रियों और उनकी तस्वीरों पर एक नजर:
-
'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना पति गौतम को खूबसूरत पहाड़ियों के बीच किस कर रही हैं। स्मृति ने ये तस्वीर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर शेयर की थी।
-
टेलीविजन की बहू शनाया ईरानी पति मोहित सहगल के साथ बर्फ के बीच किस करती दिख रही हैं। शनाया की इस तस्वीर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
-
टीवी सीरियल नागिन और तमाम हिट शोज में नजर आ चुकीं अनीता हसनंदानी की पति रोहित के साथ की ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
-
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने रिसेप्शन के अगले दिन यह तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में वह पति शलभ डांग को किस करती दिख रही हैं।
-
कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं श्वेता साल्वे ने हाल ही में अपने पति हरमीत सेठी को किस करते हुए यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
-
पति ब्रेंट गोबल के साथ टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया की यह तस्वीर उनके मालदीव वैकेशन्स की हैं।