-
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में ‘अंगूरी भाभी’ के रूप में नजर आएंगी। अभी तक यह भूमिका शिल्पा शिंदे निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया, जिसके बाद शो के निर्माता उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।(Photo Source: IANS)
-
शुभांगी पहली बार शिल्पा शिंदे को रिप्लेस नहीं कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने चिड़ियाघर में भी शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था। शिल्पा चिड़ियाघर में कोयल की भूमिका निभा रहीं थीं। उनके शो से बाहर होने पर शुभांगी ने कोयल की भूमिका निभाई थी। (Photo Source: Facebook)
-
शो के निर्माता बेनाफेर कोहली ने कहा कि शुभांगी अत्रे में सादगी और आकर्षण का एक आदर्श मेल हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और अपने अभिनय से वह हर किसी का दिल जीत लेंगी।(Photo Source: Facebook)
-
शुभांगी को ‘कस्तूरी’ और ‘दो हंसों का जोड़ा’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।(Photo Source: Facebook)
-
शुभांगी मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखती हैं।(Photo Source: Facebook)
-
शुभांगी ने पियूष पूरे से शादी की है और उनकी एक बेटी भी है। (Photo Source: Facebook)
-
एमबीए की डिग्री रखने वालीं शुभांगी को 'कस्तूरी' से काफी फेम मिली थी। (Photo Source: Facebook)
-
‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी दर्शकों में काफी पॉपुलर है। (Photo Source: Facebook)
-
शिल्पा शिंदे ने शो निर्माता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।(Photo Source: Facebook)