-
शुभांगी अत्रे का कहना है कि मैं जानती हूं कि मेरे काम को लेकर तुलना की जाएगी पर कलाकार होने के नाते हम ऐसे मौकों का इंतिजार करते हैं और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि मुझे पहले से चर्चित एक किरदार को निभाने का मौका दिया जा रहा है।
-
शुभांगी स्वयं इस शो की बड़ी फैन रही हैं। वह बताती हैं कि जिस दिन मुझे इस शो के लिए कॉल आया उस दिन (11 अप्रैल) संयोग से मेरा जन्मदिन था। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए जन्मदिन का इससे अच्छा तोहफा कुछ हो सकता था।
-
शुभांगी कहती हैं कि अंगूरी भाभी का डायलॉग "सही पकड़े हैं" और उनका बिहारी उच्चारण पहले से दर्शकों में काफी प्रचलित हो चुका है। इसलिए मुझे इसे सही तरीके से बोलना सीखने और वैसी भाषा लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
-
शुभांगी मानती हैं कि कॉमेडी के मामले में सबसे जरूरी चीज टाइमिंग होती है। इसे परफेक्ट होना चाहिए। इसके अलावा पुरुष हो या महिला, यदि कॉमेडी करते वक्त इसे इंजॉय नहीं करता तो यह कारगर नहीं होती।
-
MBA कर चुकीं शुभांगी को पहचान कस्तूरी और दो हंसों का जोड़ा धारावाहिक में काम करने के बाद मिली। इससे पहले वह चिड़ियाघर धारावाहिक में भी शिल्पा शिंदे को रिप्लेस कर चुकी हैं।
-
शुभांगी का कहना है कि इस किरदार के लिए जहां वह एक्साइटेड हैं वहीं कुछ हद तक नर्वस भी हैं। बेशक इस किरदार को करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
-
मध्यप्रदेश के इंदौर की शुभांगी अत्रे पीयुष परे से शादी कर चुकीं हैं और उनकी एक बेटी भी है।
