-
Neena Gupta: नेशनल अवार्ड विनर अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी नई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Savdhan) रिलीज होने वाली है। इससे पहले बधाई हो में अपनी एक्टिंग से कई अवार्ड अपने नाम करने वालीं नीना गुप्ता की हाल ही में फिल्म पंगा भी रिलीज हुई थी। 1982 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वालीं 60 वर्षीय नीना गुप्ता को एक इंटरव्यू में स्ट्रॉन्ग कहा गया तो उनका दर्द छलक पड़ा। ( All Photos: Neena Gupta Instagram)
-
हाल ही में नीना गुप्ता ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आप एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं..आप फेमिनिज्म को कैसे देखती हैं।
-
नीना गुप्ता ने अपने जवाब में कहा कि, 'मैं स्ट्रॉन्ग हूं, ये आप ये कैसे कह सकती हैं, आपको पता ही नहीं है कि मैंने क्या सहा है? आप तो सिर्फ मेरी मीडिया इमेज के हिसाब से मुझे जानते हैं, लेकिन असल में मुझे कौन जानता है?'
-
नीना गुप्ता ने कहा कि, 'मेरे बारे में लोग तब जानेंगे जब मैं अपनी जिंदगी पर किताब लिखूंगी, उसमें भी मैं कुछ चीजें नहीं बताऊंगी। इसलिए, कौन जानता है कि किसी ने मेरे साथ क्या धोखा किया? मेरे बॉयफ्रेंड ने कैसे टॉर्चर किया, कोई जानता है?'
-
नीना गुपता ने आगे कहा कि' 'मुझ पर डोमेस्टिक वॉयलेंस हुई, कोई जानता है? नहीं जानता है, तो मैं भी किसी दूसरी औरत की तरह हूं, सिर्फ ये है कि सारी तकलीफों के बावजूद मैं आगे बढ़ जाती हूं। ये नहीं कि मैं शराब या ड्रग्स में चली गई या किसी से भी शादी कर ली, वरना मेरे साथ बहुत बुरी चीजें हुई हैं।'
अपनी जिंदगी का एक किस्सा शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने बताया कि, 'काफी पहले की बात है। एक आदमी की पहले से एक गर्लफ्रेंड थी और उसको मुझमें भी इंस्ट्रेस्ट आ गया। मुझे भी उससे प्यार हो गया, प्यार या जो भी होता है उस वक्त, उसने मुझसे कहा कि अगर 16 तारीख तक अगर उस लड़की के पिता ने हां नहीं की, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा और मैंने उसका इंतजार किया। इससे ज्यादा बेवकूफ औरत कोई हो सकती है?' -
बता दें कि नीना गुप्ता अपने अभिनय के अलावा वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं।
-
नीना विवियन रिचर्ड्स से शादी किये बिना उनके बच्चे की मां बनी थीं। विवियन और नीना की एक बेटी हैं मसाबा। मसाबा मां के साथ ही मुंबई में रहती हैं।
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता ने ना सिर्फ फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है बल्कि वह टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।