-

एक्ट्रेस श्रुति हसन 30 साल की हो गई हैं। साल 2015 में गब्बर इज बैक और वेलकम बैक जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली श्रुति अपने करीबी दोस्तों और परिवारवालों को इस मौके पर पार्टी देंगी। (Photo:Instagram)
-
श्रुति ने छह साल की उम्र में अपने पिता कमल हासन की फिल्म थेवर मगन में पहला गाना गाया था। इसके बाद चाची 420 में अपने पिता के साथ गाना गाया। (Photo: Twitter)
-
स्कूल के दिनों में खुद की असली पहचान छुपाने के लिए वह दूसरा नाम बताती थी। वह स्कूल में अपना नाम पूजा रामचन्द्रन बताती थी। (Photo:Instagram)
-
श्रुति ने लक फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया था। (Photo: Instagram)
-
फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ ही वह गाती भी है। साथ ही म्यूजिक कंपोज भी करती हैं। (Photo: Instagram)
-
अभिनेत्री श्रुति हासन ने अकादेमी पुरस्कार अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान के साथ फिल्म रावण के गाने रांझा-रांझा को रिक्रिएट किया है।