-
वृंदावन में रहने वाले राधा रानी के परम भक्त संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज एक कथा वाचक हैं। उनका आध्यात्मिक ज्ञान सुखद जीवन जीने की शैली को सिखाते हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज: मंदिर जाना, सत्संग सुनना या व्रत रखना? किससे जल्दी खुश होते हैं भगवान
-
प्रेमानंद महाराज के वृंदावन धाम न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी भक्त पहुंचते हैं। इसके साथ ही उनके प्रवचन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
काफी लोग ऐसे हैं जो घर में कुत्ता पालते हैं। कुत्ता काफी फ्रेंडली पशु होते हैं जिन्हें पालना आसान है। साथ ही कुत्ते वफादार भी होते हैं। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
लेकिन क्या घर में कुत्ता पालना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं इसपर प्रेमानंद महाराज क्या कहते हैं? (Photo: Unsplash) प्रेमानंद महाराज ने बताया सावन में कैसे खुश होते हैं ‘महादेव’, किस तरह करनी चाहिए पूजा?
-
प्रेमानंद महाराज रोज सत्संग करते हैं और इस दौरान भक्त उनसे प्रश्न भी करते हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है कि कुत्ता पालना चाहिए या नहीं। (Photo: Unsplash)
-
इसपर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, आपने कुत्ता पाला और आप उसको दुलार कर रहे हैं और प्यार कर रहे हैं, यह करना चाहिए। क्योंकि सब जीव भगवान ने बनाए हैं। (Photo: Unsplash)
-
इसलिए सबका जीने का अधिकार है और सबको प्यार दुलार मिलना चाहिए। लेकिन उसकी स्थिति के अनुसार होना चाहिए।(Photo: Unsplash) दान करते हैं तो जान लें नियम, प्रेमानंद महाराज ने कहा ऐसे लोगों को कभी नहीं मिलता पुण्य
-
कुत्ते को भोजन दे दीजिए और वह बीमार हो जाए तो उसकी दवाई करा दीजिए। लेकिन ये नहीं कि उसको अपनी रसोई में ले जा रहे हैं और साथ में सुला रहे हैं। (Photo: Unsplash)
-
कुत्ता घर का द्वारपाल होता है। इसलिए कुत्ते को घर के द्वार पर ही पालना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में भी यही बताया गया है। (Photo: Unsplash) प्रतिदिन करते हैं पूजा, प्रेमानंद महाराज से जानें रोज कौन-कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए