-
रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल 'श्री कृष्णा' में बलराम का किरदार निभाया था एक्टर दीपक दुलकर ने। एक्टिंग की लाइन में आने से पहले उन्हें क्रिकेट का बड़ा शौक था। वह हमेशा से क्रिकेटर ही बनना चाहते थे। कॉलेज के दिनों में वह शानदार स्पिनर हुआ करते थे। लेकिन एक हादसे में दीपक की उंगली में बुरी तरह चोट आ गई। इस हादसे के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और वह लंबे अर्से तक क्रिकेट से दूर भी रहे। देखते-देखते उनका क्रिकेट से मन उठ गया और वह एक्टिंग की तरफ मुड़ गए। दीपक दुलकर के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं जो बनना तो चाहते थे क्रिकेटर लेकिन बन गए एक्टर। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स पर एक नजर:
-
इरफान खान का शुरू से ही क्रिकेट की तरफ रुझान था। उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी हो गया था लेकिन पैसों की तंगी के कारण वह अपने इस शौक को करियर ना बना पाए।
-
अंगद बेदी देश के जाने माने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। अंगद भी पिता की तरह पहले क्रिकेटर ही थे। अंगद ने दिल्ली के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। हालांकि बाद में वह क्रिकेट की दुनिया छोड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गए।
-
एक्टर साकिब सलीम हुमा कुरैशी के भाई हैं। वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते थे। अपने खेल के दम पर वह जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
-
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति भी एक्टर बनने से पहले क्रिकेटर ही बनना चाहते थे। हालांकि उन्होंने ने भी अपेन भाई की तरह ही फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया।
-
(सभी तस्वीरें: Facebook) <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/if-they-would-have-not-being-cricketers-what-these-famous-indians-might-be-doing/1390382/">कोई होता फौजी तो कोई शेफ, जानिए क्रिकेटर ना होते क्या करते ये 7 मशहूर चेहरे</a>