-   श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'रॉक ऑन-2' में वह एक बार फिर गायिका की भूमिका में हैं। 
-  गौरतलब है कि वह इससे पहले 'आशिकी' में भी गायिका का किरदार निभा चुकी हैं। 
-  फिल्म के लिए श्रद्धा ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। फिल्म में उनके बालों का कई प्रकार से एक्सपेरिमेंट किया गया है। 
-  श्रद्धा की नोज रिंग ने भी उन्हें जबरदस्त रॉक स्टार लुक दिया है। 
-  श्रद्धा की आवाज भी अच्छी है तो कुल मिलाकर 'रॉक ऑन-2' के अपने किरदार के लिए वह एक रॉकस्टार की दमखम वाली अभिनेत्री दिखाई देंगी। 
-