
बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में आपने सेलेब्स को रोमांस करते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कोई ऐसा सेलेब भी है जिसे लगभग हर फिल्म में एक सीन बारिश में रोमांस करने को जरूर मिलता है। जी हां हम बात कर रहे हैं बारिश की दीवानी श्रद्धा कपूर की। बारिश के सीजन में आज हम आपके लिए श्रद्धा कपूर के उन बारिश वाले रोमांटिक सीन्स के बारे में बता रहे हैं। जानिए श्रद्धा कपूर का किन-किन फिल्मों में बारिश से कनेक्सन। देखिए तस्वीरें। -
श्रद्धा कपूर ने आदित्य रॉय कपूर के साथ दो फिल्मों में बारिश में रोमांटिक मूड का मजा लिया है। श्रद्धा और आदित्य ओके जानू में बारिश में कई किसिंग सीन्स किए।
इसी साल रिलीज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में ये मौसम की बारिश सॉन्ग तो काफी फेमस है, जिसमें श्रद्धा और अर्जुन कपूर का रोमांस काफी पसंद किया गया। अर्जुन के लिए भले ही श्रद्धा के साथ ये सीन नया हो लेकिन श्रद्धा इससे पहले भी कई बार बारिश में कई सेलेब्स के साथ रोमांस कर चुकी हैं। -
लिहाजा इससे पहले दोनों अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी 2 में बारिश के रोमांस का लुत्फ उठा चुके हैं। आशिकी 2 फिल्म बॉक्सऑफिस सक्सेज हुई साथ ही फिल्म के सॉन्ग अब भी काफी पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म में तुम ही हो सॉन्ग में श्रद्धा ने आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस किया था।
श्रद्धा का छम-छम सॉन्ग भी इन दिनों समर और रैल पूल पार्टियों में काफी चर्चित है। हर पूल पार्टी में ये सॉन्ग काफी ज्यादा चल रहा है। श्रद्धा ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी' में काम किया था। बागी में भी श्रद्धा ने टाइगर श्रॉफ के साथ जमकर बारिश की रोमांटिक बूंदों का खूब मजा लिया। इससे पहले वे फिल्म एक विलेन के तेरी गलियां गाने में नीले आसमान की बारिश में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बारिश के बीच रोमांस फरमा चुकी हैं। -
फिल्म हैदर में उन्हें बारिश नहीं मिली तो ठंडी बर्फीली पहाड़ियों के बीच साहिद कपूर के साथ रोमांस करने का मौका मिला। जहां गिरती बर्फ भी उन्हें बारिश का अहसास कराती नजर आती है।
-
श्रद्धा ने एबीसीडी 2 में भी समंदर की लहरों के बीच एक सीन शूट किया था। जो काफी चैलेंजिग था। बताया जाता है कि कई प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म के लिए पहले से ही रेन सॉंग का बजट निकाल कर रखेंगे।
-
बता दें कि श्रद्धा को अपनी निजी जिंदगी में बारिश से काफी प्यार है।
-
वे अक्सर बारिश देखकर झूमने लग जाती हैं। जैसा कि फिल्मों में भी बारिश को देखकर उछलकूद करती नजर आती हैं।