-
Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस के बारे में सुन हर कोई सन्न है। श्रद्धा (Shraddha Walker) को उसके ही प्रेमी और लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) ने मौत के घाट उतार दिया। आफताब (Aftab Poonawala) ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिये थे। पुलिस ने आफताब (Aftab Shraddha Story) को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस केस (Shraddha Murder case) में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। (Photo: Social Media)
-
आफताब ने श्रद्धा की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए नया फ्रीजर खरीदा, शरीर के 35 टुकड़े किये और रोज एक-एक टुकड़े को जंगल या नदी में फेंक देता था। (Photo: Social Media)
-
पुलिस पूछताछ में ये बातें भी सामने आई हैं कि आफताब ने जिस कमरे में अपनी प्रेमिका की लाश रखी थी उसी कमरे में दूसरी लड़की संग शारीरिक संबंध भी बनाए थे। इससे पहले भी इस तरह के हैवानियत की कई घटनाएं देश ने देखी हैं। (Photo: Social Media)
-
Neeraj Grover Murder Case: साल 2008 में ऐसा ही एक केस मुंबई में हुआ था। तब टीवी सीरियल के प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर को उनकी एक्ट्रेस प्रेमिका मारिया सुसाइराज और उसके मंगेतर मैथ्यू ने हत्या कर दी थी। (Photo: Social Media)
-
मैथ्यू ने नीरज ग्रोवर को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा था बल्कि उसके शरीर के 300 टुकड़े कर दिये थे। इस खौफनाक वारदात में मारिया भी उसके साथ शामिल रही थी। (Photo: Indian Express))
-
मैथ्यू ने नीरज ग्रोवर की डेड बॉडी के सामने ही मारिया के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। बाद में दोनों ने लाश के टुकड़ों को जंगल में ले जाकर आग लगा दी थी। (Photo: PTI)
-
Rajesh Gulati ANupama Murder Case: इसी तरह की एक घटना साल 2010 में देहरादून में देखने को मिली थी। देहरादून के राजेश गुलाटी ने अपनी ही पत्नी अनुपमा की हत्या कर उसकी लाश के 72 टुकड़े कर दिये थे। (Photo: ANI)
-
डेड बॉडी को कई दिनों तक फ्रीजर में रखा और फिर धीरे-धीरे मसूरी के जंगलों में ठिकाने लगा दिया। राजेश ने बाद में कबूला था कि उसे ये आइडिया हॉलीवुड की फिल्म से आया था। (Photo: PTI)