-

प्रतीकात्मक तस्वीर।
-
1. फ्रिज की बदबू: अगर आपके फ्रिज में स्मैल आती है या आप चाहते हैं कि उसमें स्मैल ना बने तो फ्रीज में नींबू काटकर रख दे। इसके अलावा रूई पर थोड़ा नींबू का रस छिड़ककर कुछ समय फ्रिज में रखने से स्मैल खत्म हो जाती है।
-
2. जूते पॉलिश: नींबू के थोड़े से रस को जैतून के तेल के साथ मिक्स करें। इस मिश्रण को एक साफ कपड़े के साथ जूतों पर लगाए और धूप में रख दें। जूते चमक उठेंगे।
-
3. चावल: आपने देखा होगा कि अक्सर फोटो में जो चावल दिखाए जाते हैं वह अलग-अलग होते हैं। वहीं जब आप घर पर चावल बनाते हैं तो वो आपस में चिपक जाते हैं। इससे बचने के लिए चावल बनाते समय आधा नींबू निचोड़ दें।
-
4. बर्तन साफ करने में: कई बार बर्तन पर लगा खाना साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आपके इस काम को आसान बना देता है एक नींबू। नींबू को काटकर इसपर थोड़ा नमक डाल दें और फिर बर्तन को साफ करें।
-
5. हेयर कलर: बालों में नेचुअर ब्लॉन्ड हाईलाइट चाहिए तो नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए 1/4 कप नींबू का रस और 3/4 कप पानी को मिला लें। इससे अपने वालों को धुलें और धूप में 20 मिनट तक बाल सुखाएं। थोड़ी देर बार बाल धुल लें।
-
6. दांतों का पीलापन: नींबू के छिलके दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन दूर होता है।
-
7. कोहनी: नींबू के छिलके पर आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और कोहनी पर रगड़ें, इससे कोहनी का मैल साफ हो जाएगा। इसके अलावा नींबू के रस को दूध और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर पैरों की एडियां साफ करें।