मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ग्रेट ग्रांड मस्ती को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं। लेकिन हाल ही उन्हें इस फिल्म में बोल्ड सीन्स एक्पोज करने के चक्कर में खुद शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा। (Youtube) जी हां बोल्ड फोटो शूट के दौरान उनसे ऐसी गलती हुई कि जो मीडिया वालों के कैमरे में कैप्चर हो गई और बाद में उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। (Youtube) उर्वशी के हाल ही कराए गए फोटोशूट की वीडियो सामने आई है, जिसमें वो अलग-अलग तरह से अपनी पोज दे रही हैं। फिल्म के इन्ही फोटोज की वजह से वो सुर्खियों में हैं। (Youtube) -
दरअसल उर्वशी शूटिंग के दौरान उन्होंने पेंसिल स्कर्ट और टॉप पहन रखा था, लेकिन जब उन्होंने फोटोशूट के लिए पोज दिया तो वह मॉलफंक्शन का शिकार हो गईं। सोफे पर लेटी उर्वशी ने एक झिल्ली जैसी ड्रेस पहनी, जो काफी ट्रांसपेरेंट थी। (Youtube)
-
सबकुछ साफ दिखाती उर्वशी की इस ड्रेस को लेकर फिल्मी गलियारों में भी कई तरह की चर्चाएं है। कई लोगों का कहना है कि ये उर्वशी पब्लिसिटी स्ट्ंट हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चाएं हैं। (Youtube)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उर्वशी के इस फोटोशूट को भूल कहने पर लिखा है कि ये बकवास बात है कि कोई अपना अंडरगारमेंट्स पहनना भूलकर शूटिंग पर आ जाए। ये सब पब्लजानबूझ कर किया गया है। (Youtube) -
इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदसानी, सना खान, पूजा चोपड़ा और उर्वशी रौतेला दिखेंगी। उर्वशी के फोटोशूट को फिल्म के लिए पब्लिसिटी से जोड़ा जा रहा है। (Youtube)
हाल ही में उर्वशी तब भी सुर्खियों में आईं थी, जब कहा गया कि वो जल्दी ही मीका सिंह से शादी करने जा रहे हैं। (Youtube)