-
चॉकलेट का नाम सुनते ही किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। चॉकलेट को लेकर पूरी दुनिया का प्यार किसी से छिपा नहीं है। यह मिठाई सिर्फ बच्चों की ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों की पसंदीदा है। (Photo Source: Pexels)
-
दुनिया भर में चॉकलेट की खपत तेजी से बढ़ रही है, और 2024 के अंत तक इसके 7.5 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है। (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, चॉकलेट खाने में हर देश एक जैसा नहीं है। अगर चॉकलेट प्रेमियों की बात करें, तो स्विट्जरलैंड इस मामले में सबसे आगे है। (Photo Source: Pexels)
-
हाल के सालों में सबसे ज्यादा चॉकलेट स्विट्जरलैंड में खाई गई है। नए आंकड़ों के अनुसार, 2024 तक स्विट्जरलैंड औसतन 19.4 पाउंड (करीब 8.8 किलोग्राम) चॉकलेट प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष खाता है। यह आंकड़ा इसे दुनिया का सबसे बड़ा चॉकलेट कंज्यूमर बनाता है। (Photo Source: Pexels)
-
वहीं, स्विट्जरलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया 17.8 पाउंड (8.1 किलोग्राम) के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि जर्मनी औसतन 17.4 पाउंड (7.9 किलोग्राम), पोलैंड 12.5 पाउंड (5.6 किलोग्राम) और बेल्जियम 12.3 पाउंड (5.5 किलोग्राम)चॉकलेट खाता है। (Photo Source: Pexels)
-
अमेरिका, जो चॉकलेट के प्रोडक्शन में एक बड़ा नाम है, 9.9 पाउंड (4.5 किलोग्राम) चॉकलेट खाता है, और 18वें स्थान पर आता है। (Photo Source: Pexels)
-
आपको बता दें, चॉकलेट उत्पादन में टॉप पर रहने वाले चार देशों में जर्मनी, बेल्जियम, इटली और पोलैंड शामिल हैं, जो हर साल अच्छी खासी मात्रा में चॉकलेट का सेवन भी करते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
प्रोडक्शन के मामले में 5वें स्थान पर नीदरलैंड, छठे नंबर पर कनाडा और 7वें स्थान पर अमेरिका है। वहीं, टॉप 10 की लिस्ट में फ्रांस, यूके और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: पूरा दुनिया खाती है इस देश का चॉकलेट, अकेले करता है 70% उत्पादन)