-
टेलीविजन का हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta kya Kehlata Hai) सालों से अच्छी टीआरपी बटोर रहा है। इस सीरियल ने शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), मोहसिन खान (Mohsin Khan) और हिना खान (Hina Khan) जैसे ना जाने कितने चेहरों को स्टार बनाया है। आइए जानते हैं छोटे पर्दे के इस पॉपुलर शो से शोहरत पाने वाले कुछ एक्टर्स कितना एजुकेटेड हैं:
-
शिवांगी जोशी शो में नायरा का रोल प्ले करती थीं। शिवांगी जोशी ने सिर्फ इंटर तक की पढ़ाई की है। इंटर के बाद उनकी मां उन्हें मुंबई लेती गई थीं एक्ट्रेस बनाने।
-
हिना खान ने इसी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। हिना ने गुरुग्राम के एक कॉलेज से एमबीए किया और उसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी ली।
-
मोहसिन खान अपनी रील लाइफ पार्टनर शिवांगी जोशी से काफी ज्यादा एजुकेटेड हैं। मोहसिन खान ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किये हैं।
-
पंखुड़ी अवस्थी शो में वेदिका का किरदार निभाया करती थीं। पंखुड़ी एमबीए पास हैं।
-
शो में सुरेखा गोयनका का किरदार निभाने वालीं शिल्पा रायजादा ने भोपाल से मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है।
-
निधि उत्तम शो में नंदीनी सिंघानिया का रोल प्ले करती थीं। निधि ने ग्रेजुएशन के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग और एनिमेशन का कोर्स किया।
-
करण मेहरा शो में नैतिक के किरदार से खूब पॉपुलर हुए थे।उन्होंने पहले बीसीए किया और फिर उसके बाद दिल्ली के NIFT से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया।