-   बेशक अभी तक अजय देवगन की एक्शन फिल्म शिवाय ने उतना अच्छा बिजनेस नहीं कर रही है जितनी कि उससे उम्मीद थी लेकिन कई फिल्मों ने बॉ़क्स ऑफिस पर कमाल किया है। इस मौके पर आज हम बताते हैं बॉलीवुड की अब तक सफल हुई एक्शन फिल्मों के बारें में। 
-  धूम सीरीज की तीसरी फिल्म धूम-3 ने 284 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
-  सलमान खान की किक ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
-  सलमान खान और कैटरीना की एक था टाइगर ने 199 करोड़ रुपए कमाए थे। जल्दी ही इसके सीक्वल की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
-  ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की बैंग-बैंग ने 181 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
-  कंगना, प्रियंका और ऋतिक की क्रिश-3 ने बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपए कमाए थे। 
-  भाईजान की दबंग-2 ने 156.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
-  अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स ने 140 करोड़ का बिजनेस किया था। 
-  सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए कमाए थे। जिसकी वजह से वो स्टार बन गई थीं। 
-  अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की राउडी राठौर ने 133 करोड़ रुपए कमाए थे। 
-  अमिताभ बच्चन की अग्निपथ के रीमेक में ऋतिक रोशन नजर आए थे। इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।