पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में एक के एक के बाद सेलिब्रिटी के कभी ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं तो कभी किसी के तलाक की। ऐसे में बॉलीवुड के कई हॉट कपल्स एक दूसरे से जुदा हो चुके हैं। लिहाजा अब इस लिस्ट में एक और सेलिब्रिटी का रिलेशनशिप आय गया है। जी हां, खबर आ रही है कि अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के रिश्ते में भी अब कड़वाहट आ चुकी है। सूत्रों की मानें तो शिल्पा और राज के बीच बन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। Spotboy.com की खबर के मुताबिक, राज कुंद्रा पिछले 15 दिनों से अपने घर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने ऑफिस में ही बिता रहे हैं, जबकि उनका ऑफिस और घर मुंबई में ही है। बता दें कि राज कुंद्रा का ऑफिस बांद्रा में है और घर जूहू में। -
सूत्रों की मानें तो पिछले 15 दिनों में राज सिर्फ एक बार घर आए हैं, वो भी सिर्फ अपने कपड़े लेने के लिए। इसके अलावा राज का खाना-पीना और नहाना धोना भी अब ऑफिस में ही हो रहा है।
शिल्पा और राज से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'राज का इतने दिनों तक घर ना जाना असामान्य बात है। पता नहीं उनके बीच क्या चल रहा है।' गौरतलब है कि दोनों ने एक दूसरे को करीब एक साल तक डेट करने के बाद 22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों का एक बेटा विआन है। -
इन दोनों का एक बेटा विआन है। इससे पहले कभी शिल्पा और राज के बीच किसी तरह की अनबन की खबर सुनने को नहीं मिली है।
-
ऐसे में क्या ये हंसता खेलता परिवार अब अलग हो जाएगा। खैर, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाए।
