-
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन किसी फिल्म या किसी शो को लेकर नहीं बल्कि गोविंदा के साथ KISS की वजह से। जी हां शिल्पा अपनी फिल्म छोटे सरकार को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।
दरअसल, साल 1997 में रिलीज हुई छोटे सरकार में शिल्पा और गोविंदा पर एक सॉन्ग एक चुम्मा तू हमका उधार दे -दे फिल्माया गया था, जिसमें बिहार और यूपी का जिक्र किया था। -
इस गाने के खिलाफ पेशे से वकील मोहिनी मोहन तिवारी ने न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी थी। इस याचिका में उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ गायक उदित नारायण, गायिका अलका याग्निक व फिल्म निदेशक आनंद मल्लिक, विमल कुमार तथा एक अन्य लोग को आरोपी बनाया था। बता दें उस दौरान बिहार झारखंड का हिस्सा हुआ करता था। इसलिए याचिकाकर्ता का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी के इस गाने में बिहार को नीचा दिखाया गया है।
झारखंड कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आगामी 30 जून को शिल्पा शेट्टी अगर कोर्ट में हाजिर नहीं होती है तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया जाएगा। शिल्पा शेट्टी की तरफ से इस केस की पैरवी मुंबई के वकील मोहिनी मोहन तिवारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि वे इस कोर्ट की पैरवी लगभग वर्ष 2001 से कर रहे हैं और इसके पहले इस केस को खत्म करवाने की बहुत कोशिश कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी सारी कोशिश बहार रही है। -
मोहिनी मोहन तिवारी ने कहा कि 30 जून को किसी भी हाल में शिल्पा शेट्टी के साथ साथ गायक उदित नारायण, गायिका अलका यागनिक एवं फिल्म निदेशक आनंद मल्लिक, विमल कुमार तथा एक अन्य को कोर्ट मे हाजिर होने का नोटिस दिया है। अगर यह लोग हाजिर नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी हो जाएगा। वहीँ गोविंदा को इस मामले में कोई भी नोटिस नहीं दी गई है।
