बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 8 जून को अपना 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। उनका जन्म 8 जून 1975 को कर्नाटक के बंगलुरु में हुआ था। शिल्पा का नाम जहां सुपरहिट एक्ट्रेस और सक्सेजफुल वुमन की लिस्ट में शुमार रहा तो दूसरी ओर कई बार विवादों में भी उछाला गया। कभी IPL को लेकर तो कभी नस्लीय टिप्पणी को लेकर। आज हम आपको उनके करिअर की शुरुआत से लेकर बॉलीवुड के अब तक के सफर के बारे में बताते हैं। शिल्पा ने अपने करिअर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। 16 साल की उम्र में थी, जब 1991 में पहली बार उन्होंने लिम्का ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी। मॉडलिंग के बाद उन्होंने 1993 में आई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म में ही शिल्पा की एक्टिंग लोगों द्वारा काफी सराही गई। इसके बाद उन्हें के रविशंकर की फिल्म आग में उन्हें लीड रोल मिला। इसमें उनके को-स्टार गोविंदा रहे। इसके अलावा उन्होंने छोटे सरकार, परदेशी बाबू जैसी कई फिल्मों में गोविंदा के साथ काम किया। -
आग के बाद शिल्पा ने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें उस दौर के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ धड़कन में काम करने का मौका मिला। हालांकि फिल्म सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आए।
-
अपने करिअर में शिल्पा ने खिलाड़ी संग मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंसाफ, जानवर जैसी फिल्में की हैं।
बाद में उनका नाम अक्षय कुमार के साथ जोड़ा जाने लगा। लेकिन बाद में ये जोड़ी ज्यादा समय साथ न चल सकी और बाद में दोनों अलग हो गए। शिल्पा ने लाइफ इन मेट्रो, रिश्ते, डिशक्यायों, रंग, शूल, गर्व , शादी करके फंस गया यार, जंग, मिस्टर रोमियो, फरेब, बधाई हो बधाई, चोर मचाए शोर जैसी फिल्मों में काम किया है। इनमें से जहां कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबति हुई तो कुछ ने उनके अंदर उंची उड़ान भरी। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की करीह 40 फिल्मों में काम किया है। -
2007 में रियलिटी शो बिग ब्रदर्स की प्रतिभागी भी बनीं। इसी बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जेड गुडी ने उनपर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। इसके बावजूद शिल्पा ने यह शो जीतकर विदेश में अपना नाम ऊँचा किया था और आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
2007 में एक बार शिल्पा का नाम विवादों में रहा जब उन्हें मुंबई में आयोजित एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने सरेआम बाहों में भरकर किस किया। लिहाजा इसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। -
शिल्पा पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स फिक्सिंग के आरोप लगे, तब भी उनका नाम खबरों में छाया रहा थे। इस तरह से उनकी लाइफ में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना हिम्मत से किया और अपनी पहचान बनाई। इसी दौरान वे राज कुंद्रा से मिलीं थीं।
बता दें कि शिल्पा न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं बल्कि एक सक्सेजफुल बिजनेस वुमन भी हैं। Bollywood Life.com के मुताबिक शिल्पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और अपने स्कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हैं। इसीलिए शिल्पा इतनी फिट और हेल्दी नजर आती हैं। -
इन सभी विवादों को भूलकर शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। इसी साल शिल्पा ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को अपने पति राज कुंद्रा के साथ खरीदा। वह इस टीम की सह मालिक बन गईं।
-
आपको बता दें कि राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी थी। राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने राज कूंद्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी। हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्नी ने इसके लिए माफी मांग ली थी।
-
शिल्पा और राज का भी एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने विवान राज कुंद्रा रखा है।
