-
इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी संग बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की तस्वीर काफी छाई हुई है। हाल ही शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर सीएम योगी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर लखनऊ में हुए इंडिया टुडे के सफाईगिरी समिट एंड अवॉर्ड के कार्यक्रम की है। जहां पर शिल्पा के अलावा इस कैंपेन से जुड़ीं कई हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इस प्रोग्राम में हर किसी की निगाहें शिल्पा और योगी पर थीं।
शिल्पा ने ही नहीं बल्कि ये तस्वीरें योगी आदित्यनाथ ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की हैं। शिल्पा के साथ आई योगी की फोटो पर कुछ यूजर्स ने सीएम को ढोंगी बाबा बोला। तो वहीं शिल्पा के लिए बोला कि अच्छा हुआ जींस पहनकर नहीं आई वरना पता नहीं क्या होता। -
हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन करते योगा और शिल्पा शेट्टी।
-
सफाईगिरी अवार्ड प्राप्त करने वाले अधिकारियों के साथ योगी। इसमें शिल्पा का भी नाम शामिल था।