-
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ है। भारत में भी इस खतरनाक वायरस से 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। भारत में तो तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे माहौल में हर कोई कोरोना से सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा है। तमाम सेलेब्स ने सोशल डिस्टेंस बना ली है। बहुत सी फिल्मी हस्तियां अपने घरों में कैद हो गई हैं। इन सबके बीच शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर (farhan Akhtar) अपनी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।
-
दरअसल शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फरहान अख्तर संग ये रोमांटिक फोटो पोस्ट की। फोटो सोशल मीडिया में आते ही बहुत से यूजर्स उन्हें ट्रेल करने लगे।
-
ट्रोल्स उन्हें कोरोना से सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए हिदायत देने लगे कि किस मत करना। वहीं कुछ ने कहा कि मास्क तो पहन लो। लोग उन्हें ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि आप लोगों को कोरोना के माहैल में ऐसी तस्वीरें नहीं पोस्ट करनी चाहिए।
-
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस कपल को ट्रोल होना पड़ा है।
-
इससे पहले भी दोनों कई तस्वीरों पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। कुछ यूजर्स तो शिबानी दांडेकर को घर तोड़ने वाली तक कह चुके हैं।

हालांकि ये कपल ट्रोल्स की ज्यादा परवाह नहीं करता। ट्रोलिंग के बावजूद दोनों अपनी रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। 
शिबानी और फरहान जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। एक इंटरव्यू में फरहान ने इशारा किया था कि शायद इस साल अप्रैल माह तक वह दोनों शादी कर लेंगे।