-
आप में से कितने लोगों ने शाहरुख खान और सलमान खान को 50 साल की एज वाले किरदार को निभाते हुए देखा है। किसी ने भी नहीं। लेकिन अब इंडस्ट्री में ट्रेंड बदल रहा है। आमिर खान दंगल में अपनी रियल एज निभा रहे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने स्क्रीन पर अपनी रियल एज वाले किरदार को निभाया था। (Image Source: Youtube)
-
महावीर फोगट जैसा दिखने के लिए आमिर खान ने वजन बढ़ाया था। उन्होंने फिल्म में अपनी एज का ही रोल निभाया है। (Image Source: Youtube)
-
ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या ने रणबीर से बड़ी महिला का रोल निभाया है, जिसे कि अपने से छोटे लड़के से प्यार हो जाता है। (Image Source: Youtube)
-
डियर जिंदगी में शाहरुख आलिया के गुरू बने हैं। इसमें वो आलिया के साथ रोमांस करते हुए नहीं बल्कि एक गुरू की तरह उन्हें चीजें सिखा रहे हैं। (Image Source: Youtube)
-
श्रीदेवी ने इंग्लिश विंग्लिश में अपनी उम्र को पर्दे पर उतारा था। (Image Source: Youtube)
-
अमिताभ बच्चन ने जिस समय निशब्द में जिया खान के साथ काम किया था उस समय उनकी पर्दे पर दिखाई गई और रियल एज 60 ही थी। (Image Source: Youtube)
-
तब्बू को मां के किरदान निभाने में कोई झिझक नहीं होती है। नेमसेक, फितूर, हैदर और लाइफ ऑफ पाई में हम उन्हें मां के किरदार में देख चुके हैं। (Image Source: Youtube)