-

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज ट्रेजरीवाला हाल ही में अपने 5 हफ्तों के वर्ल्ड टूर को इंज्वॉय करके लौटी हैं। वह अपने इस मजेदार टूर की सारी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही हैं। इससे पहले शहनाज पीएम मोदी को लिखे एक ओपन लेटर की वजह से भी फेमस हो गई थीं। इसके साथ ही उनकी वह वीडियो भी वायरल हो गई थी जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में प्रेग्नेंट लड़की का रोल करके लोगों को सेक्स का ऑफर दे रही थीं। देखिए उनके टूर की कुछ खूबसूरत फोटोज-
'इश्क-विश्क' शहनाज की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने 'लव का द एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से राइट', 'रेडियो' 'वन लाइफ टू लिव' जैसी फिल्मों में भी काम किया। (Photo-instagram) महिला सुरक्षा पर लिखा गया शहनाज का लेटर वायरल हो गया था। इसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को शर्म आनी चाहिए की उनके देश में महिला असुरक्षित हैं और वह अमेरिका और बाकी देशों में भाषण दे रहे हैं। लेटर में उन्होंने उन्होंने स्थिति सुधारने के लिए पीएम मोदी, सचिन तेंडुलर, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अनिल अंबानी जैसे मशहूर लोगों के नाम लिखे थे। (Photo-instagram) -
इसके अलावा उन्होंने एक बार पार्टी में नशे का बहाना होने का नाटक करते हुए लोगों से सेक्स करने को कहा था। प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाकर वह लोगों की मानसिक स्थिति जानना चाहती थीं।(Photo-instagram)
शहनाज ने अपना टूर इस्तांबुल से शुरू किया था। इसके बाद वह सिंगापुर, बाली, गिली गईं। इसके बाद अब वह गोवा वापस आ गई हैं। (Photo-instagram) -
इस लंबे टूर के दौरान उन्होंने हर एक जगह के कल्चर को एक्सप्लोर किया।(Photo-instagram)
-
शहनाज ने गोल्ड स्पॉट नाम की स्फॉट ड्रिंक के ऐड से अपनी मॉडलिंग शुरू की थी। (Photo-instagram)
-
उन्होंने MTV के लिए एंकरिंग भी की है।(Photo-instagram)
-
वह तेलगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।(Photo-instagram)
-
वह पारसी परिवार से हैं और उनके पापा मरीन इंजीनियर हैं।(Photo-instagram)
-
(Photo-instagram)
-
(Photo-instagram)
-
(Photo-instagram)