-
म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा भी आया जब चारों और रिमिक्स का शोर सुनाई देने लगा था। उन्हीं दिनों एक रिमिक्स सॉन्ग आया और आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया। वह गाना था 'कांटा लगा..'। इस गाने के साथ ही इसमें नजर आने वालीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) भी रातोंरात पॉपुलर हो गईं। लेकिन जिस गाने ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया था उसी गाने के लिए उन्हें अपने पिता की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी।
-
शेफाली जरीवाला ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके दिल में 'कांटा लगा' के लिए जो जगह है वह शायद बयां भी नहीं कर सकती।
बकौल शेफाली जब कोई उन्हें कांटा लगा वाली लड़की कहते हैं तो उन्हें अपार खुशी मिलती है। अपने लिए इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट वह कुछ नहीं मानतीं। इस गाने के बाद शेफाली को काफी काम मिलने लगा था। वह कुछ फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं। -
शेफाली के अनुसार जब उन्होंने अपने घर में बताया कि उन्हें कांटा लगा गाने के लिए चुना गया है तो उनके पिता काफी नाराज हुए। शेफाली ने बताया कि उन्होंने गुस्से में मुझे लगभग तमाचा जड़ दिया था।
शेफाली कहती हैं कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ तो वह पढ़ाई कर रही थीं। उनके पिता ने साफ कह दिया था कि पढ़ाई पर ध्यान दो..ये सब नाच गाना हमारे परिवार में नहीं चलता है। -
हालांकि मां के साथ मिलकर शेफाली ने पिता को मना लिया औऱ आज इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं।
