-
17 सितंबर को देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कहीं किसी ने उनकी लंबी उम्र के लिए हवन कराए तो कहीं उनकी पॉर्टेट को दूध से नहलाया गया। कहीं उनके लिए 568 किलो का लड्डू बनवाया गाय तो कहीं The Making Of A Legend पुस्तक का विमोचन किया गया। मोदी को राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत के लोगों ने भी बधाइयां दीं। लेकिन उन्हें एक महिला ने अनोखे अंदाज में बधाई दी। यह महिला एक स्काई डाइवर है जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर दी। (All Photos- Shital Mahajan facebook)
मोदी को बधाई देने वाले भारतीय पैराजंपर शीतल महाजन हैं, जिन्होंने सोमवार को अमेरिका के शिकागो में 13 हजार फुट की ऊंचाई से एक विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का बधाई संदेश हाथ में लेकर छलांग लगाई। पीएम मोदी को बधाई का संदेश देते हुए शीतल महाजन अपने हाथ में एक बधाई पोस्टर लेकर तो उन्हें बर्थडे विश किया साथ ही छलांग लगाते हुए कुछ देर हवा में थमी और उन्होंने पीएम के लिए दो शब्द भी बोले। -
पद्मश्री पुरस्कार विजेता महाजन ने कहा कि वह पिछले चार साल से मोदी से मिलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है। यह बात शीतल ने मोदी को बधाई देते हुए खुद बयां की। महाजन ने इंटरनेट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह पीएम मोदी को बधाई देते ये भी बताती हैं कि मैं पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास कर रही हूं लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया। मुझे इस कारनामे के बाद कोई जवाब मिलने की उम्मीद है।
-
सफल कारनामे के बाद महाजन ने अपने अनूठे जन्मदिन संदेश का वीडियो और तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड किया है।
-
सीतल महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखती हैं। शीतल ने थाईलैंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान दिलचस्प बात ये भी देखने को मिली थी कि शीतल ने इतली लंबी छलांग नौवारी साड़ी पहनकर लगाई थी, जिसकी लंबाई 8.25 मीटर थी। यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय पैराजंपर हैं।
-
उम्मीद है कि शीतल का यह बधाई संदेश पीएम मोदी तक पहुंचे और वह उनसे मिलें।