इस्लामिक स्टेट के आतंक, जातिगत संघर्ष, भ्रष्टाचार और गृहयुद्ध की मार झेल रहे इराक को चार दशक से ज्यादा वक्त के बाद पहली ब्यूटी क्वीन मिल गई है। जब तेल संपदा से समृद्ध इस देश की शासन व्यवस्था पर कट्टरपंथी हावी नहीं थे तो आखिरी यहां 1972 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ था। बगदाद के एक होटल में हुए इस कॉन्टेस्ट में ज्यूरी ने हरी आंखों और ऊंचे कद वाली 20 साल की लड़की सायमा अब्देलरहमान को मिस इराक के खिताब से नवाजा। वे इराक के किरकुक शहर की रहने वाली हैं। कट्टरपंथी तत्वों की धमकी के बावजूद ये कॉन्टेस्ट इराक में हुआ है। जिस होटल में यह कॉन्टेस्ट आयोजित हुआ, उसके बाहर क्लाशिनिकोव लिए बंदूकधारी तैनात थे। धमकियों की वजह से इससे पहले एक बार कॉन्टेस्ट की तारीख टालनी पड़ी थी। जीतने के बाद सायमा ने कहा कि वे यह देखकर खुश हैं कि इराक आगे की ओर बढ़ रहा है। आगे की स्लाइड्स में देखें (SOURCE: REUTERS) -
कॉन्टेस्ट जीतने वाली सायमा अब्देलरहमान
-
सायमा के मुताबिक, उन्हें खुशी है कि इराक आगे बढ़ रहा है।
-
कॉन्टेस्ट के दौरान पोज देतीं सुंदरियां।
-
कॉन्टेस्ट के दौरान पोज देतीं सुंदरियां।
-
कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी पोज देते हुए
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
-
मिस इराक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली एक प्रतिभागी
