-
Amitabh BachchaN Shatrughan Sinha Relationship: अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा बहुत अच्छे दोस्त हैं। हालांकि बीच में सालों तक दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब रहे कि कई बार दोनों तरफ से एक दूसरे पर खूब जुबानी हमले हुए। एक बार तो शत्रुघ्न सिन्हा ने अमर सिंह (Amar Singh) का नाम लेते हुए अमिताभ पर निशाना साध दिया था।
-
अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा करियर के शुरुआती सालों में इतने अच्छे दोस्त थे कि वो अपना ज्यादातर समय साथ ही बिताया करते।
-
समय बदला औऱ दोनों का दोस्ताना भी टूट गया। बात यहां तक बिगड़ी कि शत्रुघ्न ने अमिताभ बच्चन के घर से आई मिठाई तक लौटा दी थी।
-
शत्रुघ्न सिन्हा ने निशब्द औऱ कभी अलिवदा ना कहना जैसी फिल्मों में काम को लेकर भी अमिताभ बच्चन की निंदा की थी।
-
शत्रुघ्न ने तब कहा था कि भले मेरे पास कोई भी फिल्म ना हो लेकिन मैं वैसी फिल्मों में तो कभी काम नहीं करता।
-
शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हां मुझे पैसों की दिक्कत है।
-
तब शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि काश मुझे भी अमर सिंह कुछ पैसे दे देते जैसे बहुतों को दिये हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन के बुरे दिनों में अमर सिंह ने उनका बहुत साथ दिया था। -
खुद अमिताभ ने मीडिया के सामने ये कहा था कि अगर अमर सिंह ना होते तो वो सड़क पर आ गए होते।
-
फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई है।
-
अब फिर से दोनों एक्टर दोस्त बन चुके हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shatrughan-sinha-amitabh-bachchan-relationship-when-rajesh-khanna-friend-return-dharmendra-close-aide-jaya-bachchan-sweets/1687293/">जब शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी बच्चन फैमिली की मिठाई, अमिताभ – जया से तोड़ ली थी दोस्ती</a>
-
Photos: Indian Express Archives and Social Media
