-

Sharmila Tagore and Mansoor Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी के नाम से मशहूर थे। मंसूर अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता था और इसी वजह से सैफ को भी नवाब कहा गया। मंसूर अली खान इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन भी रह चुके थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने अपने नाम से नवाब और पटौदी हटा दिया था। इसके पीछे की वजह एक बार खुद सैफ अली खान ने बताई थी।(फोटो: Indian Express)
-
1952 से 1971 तक मंसूर अली खान, पटौदी के नवाब रहे थे। सैफ अली खान ने एक्टर अरबाज खान के शो ‘पिंच’ में बताया था कि 1971 में भारतीय संविधान में संशोधन के बाद नवाबी परंपरा खत्म हो गई थी। (फोटो: Indian Express)
-
उन्होंने बताया कि इसी साल उनके पिता की इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी खत्म हो गई थी। (फोटो: Indian Express)
-
नवाबी परंपरा खत्म होने के बाद उनके पिता मंसूर अली खान ने अपने नाम में बदलाव कर दिया था। सैफ बताते हैं कि उनके पिता ने अपने नाम से नवाब और पटौदी दोनों ही टाइटल हटा दी थी। (फोटो: Indian Express)
-
सैफ ने बताया था कि उनके पिता ने ऑफिशियल सिग्नेचर भी चेंज कर दिए थे और सैफ को भी अपने नाम से नवाब और पटौदी हटाने के लिए कह दिया था। (फोटो: YouTube)
-
सैफ बताते हैं कि उन्हें कभी नवाबी कल्चर पसंद नहीं था, इसलिए उन्हें अपने नाम से इस टाइटिल को हटाने से कोई फर्क महसूस नहीं हुआ था। (फोटो: Indian Express)