-

Shammi Kapoor Madhubala film shoot anecdote: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एल्विस प्रेस्ली यानी शम्मी कपूर अपने स्टाइल और लुक से लोगों को दीवाना बना देते थे, लेकिन शुरुआती दिनों में मधुबाला पर शम्मी कपूर का ये जादू नहीं चल सका था। मधुबाला के साथ शम्मी कपूर एक फिल्म में काम कर रहे थे। एक दिन सेट पर मधुबाला ने शम्मी को ऐसी बात कह दी कि वह बीयर पीने लगे। मधुबाला को शम्मी बहुत मानते थे और उनकी बात शम्मी के लिए बहुत मायने रखती थी। तो चलिए आपको बताएं कि ऐसी क्या बात थी कि शम्मी ने बीयर पीना शुरू कर दिया था। (Photo: shammi_kapoor_143/ Instagram )
-
शम्मी कपूर ने साल 1948 में बतौर जूनियर आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह अपने पिता पृथ्वी राज कपूर के थियेटर में महज 50 रुपये महीने पर काम करते थे। (Photo: shammi_kapoor_143/ Instagram )
-
शम्मी कपूर और मधुबाला फिल्म बॉयफ्रेंड में काम कर रहे थे। मधुबाला के अपोजिट शम्मी कपूर थे और ये बात मधुबाला पच नहीं रही थी। मधुबाला शम्मी को पसंद तो करती थीं, लेकिन उनके साथ उन्हें अपनी जोड़ी बहुत अच्छी नहीं लग रही थी।(Photo: shammi_kapoor_143/ Instagram )
-
शम्मी कपूर काफी स्मार्ट और खूबसूरत तो थे लेकिन इतने पतले थे कि मधुबाला को वो अपने साथ जम नहीं रहे थे। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने बताया था कि एक दिन मधुबाला ने उनसे कहा, उनके साथ काम करके नहीं लगता वह उनकी हीरोइन हैं। उन्हें लगता है कि शम्मी को अपना वेट बढ़ाना चाहिए। (Photo: shammi_kapoor_143/ Instagram )
-
-
शम्मी कपूर को मधुबाला की ये बात क्लिक कर गई। शम्मी ने बताया था कि जल्दी वेट बढ़ाने का एक ही तरीका उन्हें सूझा थ। इसलिए वह बीयर पीने लगे थे। हालांकि, शम्मी और मधुबाला ने बहुत कम फिल्म में काम किया लेकिन मधुबाला से उनके रिश्ते हमेशा ही दोस्ताना रहे।(Photo: shammi_kapoor_143/ Instagram )