पॉप स्टार शकीरा ने ग्रैमी अवॉर्ड में न जाने की वजह का खुलासा किया है। कोलंबियाई मूल की 32 साल की स्टार ने अपने Online कार्यक्रम के दृश्यों से इतर खुद और मुलामा के कुछ अन्य व्यक्तिगत फुटेज साझा करने के एक घंटे बाद ही सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी घोषणा की। अकीरा ने इस अवॉर्ड में न जाने की वजह व्यक्तिगत कारण बताई और शामिल होने से मना कर दिया। -
पॉप सिंगर ने इंग्लिश और स्पैनिश दोनों भाषाओं में यह दुखद खबर लिखी, ‘व्यक्तिगत कारणों से, मैं ग्रैमी अवॉर्ड और इस साल के अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लॉस एंजिलिस नहीं जा पाउंगी।
हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है कि वह अवार्ड कार्यक्रम में क्यों उपस्थित नहीं हो पाएंगी।