-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन ने लिए सोमवार को मुंबई के बांद्रा सेंट्रल से ट्रेन में सवार हुए। अगस्त क्रांति ट्रेन मुंबई में अंधेरी और बोरीवली, गुजरात में सूरत और वडोदरा, मध्यप्रदेश के रतलाम, राजस्थान के कोटा और सवाई माधोपुर, उत्तरप्रदेश के आगरा से होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन का यहां पहुंचने का समय मंगलवार सुबह 10:55 का था।
-
गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को देखने के लिए उमड़ी भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई।
-
शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए ‘अगस्त क्रांति’ ट्रेन से मुंबई से दिल्ली की यात्रा पर निकले हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन सोमवार रात करीब 10.30 बजे बडोदरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची और 10 मिनट तक रुकी।
-
साल 1992 के बाद से शाहरुख ने ट्रेन में सफर नहीं किया है। पिछले कुछ समय से वह ट्रेन में सफर करने की बात कर रहे थे।
-
शाहरुख को देखने की कोशिश कर रहे लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
-
शाहरुख खान ने साल 1992 के बाद ट्रेन में सफर किया।