-
सुपरस्टार शाहरुख खान मंगलवार (16 फरवरी) को अपने प्रशंसकों से मिलने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज पहुंचे और वहां से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की जो करीब पिछले 28 सालों से वहां थी। किंग खान का स्वागत करने के लिए वहां पर हजारों की संख्या में छात्र मौजूद थे। शाहरुख ने यहां अपनी आनेवाली यसराज फिल्म्स 'फैन' का एंथम भी लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- वे यहां कैंपस में वापस आकर बहुत खास अनुभव कर रहे हैं।
-
शाहरुख के साथ 'फैन' फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा भी कॉलेज कैंपस पहुंचे थे। मनीष भी दिल्ली से हैं और हंसराज कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं।
-
हंसराज कॉलेज में फिल्म 'फैन' का गाना लॉन्च करने के दौरान शाहरुख खान।
-
इस मौके पर शाहरुख अपना लोकप्रिय पोज देना भी नहीं भूले। जैसे ही उन्होंने अपनी बांहें फैलाईं वहां मौजूद भीड़ ने 'Awww' कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया।
-
हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल ने शाहरुख को उनके ग्रेजुएशन की डिग्री सौंपी। शाहरुख ने ग्रेजुएशन करने के बाद से अपनी डिग्री नहीं ली थी। शाहरुख यहां 1985-88 के एल्यूमिनाई रहे हैं और उन्होंने यहां से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था।
-
शाहरुख खान अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री दिखाते हुए। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो- रवि कन्नौजिया)
-
फिल्म 'फैन' के प्रमोशनल गाने पर डांस करते शाहरुख खान।
-
वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने वहां कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू कर लिया और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।