-
करीम मोरानी (Karim Morani) का नाम इन दिनों चर्चा में है। दरअसल करीम की दोनों बेटियों में कोरोना (Coronavirus) के लक्षण पाए गए हैं। करीम मोरानी की पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया है। करीम मोरानी बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर हैं। उन्हें फिल्मों से ज्यादा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से दोस्ती के लिए जाना जाता है। शाहरुख करीम मोरानी की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च भी कर चुके हैं। करीम मोरानी का विवादों से बहुत पुराना नाता है। करीम मोरानी पर रवि पुजारी गैंग के लोगों द्वारा फायरिंग भी हो चुकी है।
-
करीम मोरानी ने शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' 'दिलवाले', 'रा. वन', 'हैपी न्यू इयर' जैसी बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
-
करीम मोरानी की बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार्स के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।
-
करीम का नाम रेप केस से लेकर 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले तक में आ चुका है।
-
हैदराबाद में एक महिला ने करीम मोरानी के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि करीम मोरानी ने उनका रेप किया और धमकी भी दी कि किसी को बताया तो वह उनकी न्यूड तस्वीरें वायरल कर देंगे। मामला अभी कोर्ट में है।
-
वहीं यूपीए सरकार के बहुचर्चित 2 जी स्पेक्ट्रम में भी करीम मोरानी का नाम आ चुका है। करीम मोरानी पर एक तमिल टीवी चैनल को 200 करोड़ की मदद करने का आरोप लगा था।
-
बता दें कि करीम की दोनों बेटियां जोआ मोरानी और शाजिया मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lockdown-kanagana-ranaut-enjoys-her-old-days-again-in-covid-19-lockdown/1368017/ “>लॉकडाउन में दोबारा से अपने बचपन को जी रहीं कंगना रनौत, ये तस्वीरें हैं गवाह
-
जोआ मोरानी को शाहरुख खान ने फिल्म ऑल्वेज कभी कभी से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
-
(सभी तस्वीरें: Instagram & Google free Images)