-
ईद के मौके पर बेटे अबराम के साथ अपने बंग्ले मन्नत की बालकनी में आए शाहरुख खान। दोनों ने मिलकर फैंस को बधाई दी।
-
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शाहरुख ने बताया कि उनके घर पर सभी त्योहार मनाए जाते हैं।
-
उन्होंने कहा कि दीवाली हो या ईद हर त्योहार इसलिए ही होता कि उसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाए।
-
उन्होंने कहा, हम कोशिश करते हैं त्योहार के दिन सब घर पर ही रहे हैं और साथ में कुछ अच्छा टाइम स्पेंड करें।
-
-
शाहरुख के 50वें बर्थडे पर भी अबराम ने बालकनी में आकर फैन्स को अपनी एक झलक दी थी।
-
ईद के मौके पर शाहरुख खान के बंगले के बाहर लगी थी फैन्स की भीड़