-
Shahrukh Khan BodyGuard: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। उनके लिए दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। शाहरुख के घर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक के बारे में फैंस जानने में दिलचस्पी रखते हैं। शाहरुख की एक झलक देखने के लिए फैंस टूट पड़ते हैं। ऐसे में शाहरुख की सेफ्टी का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह पर रहता है।
-
रवि सिंह पिछले 9 सालों से शाहरुख खान के साथ हैं। वह देश से लेकर विदेश तक में शाहरुख को प्रोटेक्ट करते हैं।
-
रवि सिंह से पहले शाहरुख के बॉडीगार्ड यासीन थे। यासीन ने अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी खोलने के बाद शाहरुख का साथ छोड़ दिया था।
-
शाहरुख खान. (फाइल फोटो)
-
रवि सिंह की सैलरी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से भी ज्यादा है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/do-you-know-the-salary-of-salman-khan-bodyguard-shera/1425961/">25 सालों से साए की तरह सलमान खान के साथ हैं शेरा, जानिए कितनी लेते हैं सैलरी</a>
-
रवि शेरा की तरह बहुत ज्यादा लाइमलाइट में भी नहीं रहते। हालांकि वह हर वक्त शाहरुख खान के साथ मौजूद रहते हैं।
-
शाहरुख भी रवि सिंह को परिवार का हिस्सा मानते हैं और उन्हें अपनी छोटी-बड़ी खुशियों में शामिल करते हैं।