-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर पहली बार साफ तौर पर बेबी बंप के साथ नजर आईं।
जी हां, रविवार को शाहिद पत्नी मीरा का हाथ पकड़े हुए हमेशा की तरह उन्हें चलने में सहारा देते दिखाई दिए। गौरतलब है कि एक माह पहले Glitzy Lakme Fashion Week में भी मीरा की प्रेंग्नेसी की खबर आई थी। लिहाजा उन्होंने इस दौरान ग्लैमस टॉप न पहनकर ढीला-ढाला सूट पहना था। लेकिन इस बार साफ हो गया कि वे मीरा बाकई अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली है। -
बता दें कि दोनों गर्मियों की छुट्टियां बिताने बाहर गए हैं। इस बात की जानकारी भी शाहिद ने खुद दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मीरा को टैग करते हुए उनेक साथ एक वीडियो शेयर किया था।
-
शाहिद ने ‘उड़ता पंजाब’ के ट्रेलर लॉन्च पर बताया था कि वह पिता बनने वाले हैं।
-
दोनों पिछले साल 7 जुलाई को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे।
-
छुट्टियों के दौरान शेयर की गऊ फोटो