-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत पिछले साल 26 अगस्त को एक नन्ही परी के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा। उनकी यह लाडली बेटी कुछ ही वक्त बाद पूरे एक साल की होने जा रही है। वह अपने पापा की लाडली है और शाहिद खुद कई बार इस बात को कह चुके हैं कि उन्हें अपनी नन्ही परी के बिना चैन नहीं आता। शाहिद कपूर के फैन पेज पर उनकी इस लाडली बेटी की नई-नई तस्वीरें आती रहती हैं जिनमें से कुछ हम यहां आपके लिए शेयर कर रहे हैं। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
हाल ही में शाहिद कपूर की बेटी मीशा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं जिनमें वह अपनी मां मीरा राजपूत की गोद में दिखाई दे रही हैं। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
मीशा की कई तस्वीरों में यह देखा गया है कि वह चाहे अपने पापा के साथ रहे या अपनी मां के साथ लेकिन खिलौने उसके पसंदीदा हैं और वह अपने खिलौनों का साथ नहीं छोड़ती है। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
मीरा और शाहिद दोनों ही मीशा के साथ सफर करते वक्त बहुत सजग रहते हैं। चुलबुली मीशा कैमरा के फ्लैश से घबराने की बजाए उनकी तरफ देखती रहती है। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोमवार को एयरपोर्ट पर दिखाई दिए और उनकी लाडली बेटी भी उनके साथ ही थी, असल में यह कपल लंदन में एक शादी कार्यक्रम में शरीक होकर वापस लौट रहा था। (Picture Credits: Varinder Chawla)
-
मीरा और शाहिद मुंबई में अक्सर साथ घूमते देखे जाते हैं। साथ जिम जाने से लेकर लेट नाइट डिनर तक हर चीज इस बात का साफ तौर पर प्रमाण है कि दोनों के बीच कितना प्यार है। (Picture Credits: Varinder Chawla)