-
बॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड कलाकार के रूप में काम कर चुकीं क्यूट एक्ट्रेस अहसास चन्ना आज अपना 18 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। हाल ही एहसास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे के बारे में बताया।
अहसास छोटे पर्दे पर 'Kasamh Se', 'Madhubala', 'Devon Ke Dev' 'Gangaa' और 'Crime Patrol' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं। -
अहसास नाम से भले ही आप इस क्यूट एक्ट्रेस को न पहपान पाएं लेकिन अगर आपको इस एक्ट्रेस की पुरानी पिक दिखाते हैं तो आप पहचान जाएंगे। दरअसल, ये वही अहसास हैं, जो कभी अलविदा न कहना में प्रीति जिंटा के बेटे बने है। ये वही अहसास है जो शाहरुख की गोद में हैं।
-
जी हां ये वही अहसास हैं, जिसे आप अक्सर बचपन में लड़के के किरदारों में देखते आए हैं।
-
अहसास ने बचपन में ज्यादातर फिल्मों में लड़की नहीं बल्कि एक लड़के की भूमिका अदा की है। फिल्म वास्तुशास्त्र में भी उन्होंने सुष्मिता सेन के बेटे की भूमिका निभाई है।
-
माय friend गनेशा में अहसास ने आसू नाम के क्यूट लड़के की भूमिका निभाई थी।
-
अब अहसास काफी स्टायलिश हो गई हैं।
-
लेकिन अब ये क्यूट चाइल्ड एक्ट्रेस पूरी पूरी तरह से बदल चुकी हैं और खुद को काफी अच्छे से कैरी करती हैं।
-
अहसास फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं।
-