-
इससे पहले शाहरुख की बीबी गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए मुंबई में ARTH रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के दौरान भी वे पिता के साथ काफी सुर्खियों में आई थीं। बांद्रा में रेस्टोरेंट की ऑपनिंग सेरेमनी के दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स देखने को मिले। लेकिन सबकी निगाहें शाहरुख संग उनकी बेटी पर टिकी रहीं।
-
इस सेरेमनी में शाहरुख की बेटी सुहाना पर हर किसी की नजरें थी। हालांकि इस दौरान अबराम कहीं नजर नहीं आए। ओरेंज कलर की वन पीस वाली ड्रेस में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
-
सुहाना को लेकर शाहरुख पूरे कार्यक्रम में काफी प्रोटेक्टिव दिखे। वे अपनी बेटी के साथ ही रहकर मेहमानों से मिलते रहे। शाहरुख ने फोटोग्राफ्स में बेटी सुहाना को साथ कैरी किया।
-
इस दौरान आलिया भट्ट अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची।
-
शाहरुख की पार्टी में मलाइका आरोरा खान, सुजैन खान और श्वेता नंदा भी नजर आईं।
-
गौरी खान फोटोज में तो नहीं दिखी लेकिन उनकी झलक दूर से दिखी।
-
सोनम कपूर और जैकलीन फर्नाडिश ने साथ में ढेरों पिक्स कैप्चर करवाए।
-
सुशांत सिंह राजपूत और अर्जुन कपूर के साथ करण जौहर भी दिखाई दिए।