शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिव्या भारती संग 'दीवाना' फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान को बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाना जाता है। फिल्म चाहे किसी भी प्रष्ठभूमि पर आधारित हो लेकिन उसमें रोमांस का तड़का किंग खान जरूर लगाते हैं। 50 की उम्र पार करने के बाद भी SRK का रोमांटिक अंदाज अब भी फिल्मों में बरकरार है। शाहरुख न सिर्फ फिल्मों में अपना रोमांस का जलवा दिखाते हैं बल्कि रियल लाइफ में भी वह कुछ इसी मिजाज के इंसान हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शाहरुख अपने रोमांटिक अंदाज के जरिए ही गौरी खान को करीब लाने में कामयाब हुए थे। फिल्म में शाहरुख का एक डायलॉग 'प्यार एक बार होता है' काफी मशहूर है और रियल लाइफ में भी किंग ने सिर्फ गौरी से मोहब्बत की और उन्हीं के साथ विवाह भी रचाया। शाहरुख तो गौरी के दीवाने हैं लेकिन फैंस उनकी अदाएगी के दीवाने हैं। किंग खान की लिस्ट में कुछ ऐसे दिवाने हैं जिनके कारनामे सुनकर हर कोई उन्हें पागल, सनकी कहेगा। यहां एक नजर हम शाहरुख के क्रेजी फैंस पर डालते हैं। (All pics- Indian express) फिल्म 'जबरा फैन' तो आपने देखी ही है, जिसमें एक फैन शाहरुख की झलक भर पाने के लिए न जाने कितने ही पापड़ बेलता है। लेकिन आपको बता दें कि किंग के रियल लाइफ में भी कुछ ऐसे ही सनकी फैंस हैं। शाहरुख कई बार अपने फैन के किस्से सुनाते रहते हैं। पिछले बर्थडे के दौरान किंग ने बताया था कि एक बार क्रेजी फैन उनके घर 'मन्नत' में जबरन घुस आया और स्वीमिंग पूल में छलांग लगा दी। बाद में जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे फटकार लगाई और ऐसा करने की वजह पूछी तब उसने बताया कि वह बस उस पानी में नहाना चाहता था जिसमें शाहरुख नहाते हैं। ये क्रेजी फैन ऐसा था जिसे न तो शाहरुख से मिलने की इच्छा थी और न ही उनके ऑटोग्राफ लेने कि वह सिर्फ उस स्वीमिंग पूल में नहाना चाहता था, जिसमें किंग रोज नहाते हैं। शाहरुख का दूसरा क्रेजी फैन है विशाल सिंह, जो खुद को विशाहरुख खान बुलाता है। वह शाहरुख का इतना बड़ा फैन है कि उसने अपना नाम विशाल सिंह से बदलकर विशाहरुख खान रख लिया। वह चाहता है कि दूसरे लोग भी उसे विशाहरुख के नाम से पुकारें। शाहरुख का यह फैन लखनऊ का रहने वाला है जो कि एक बिजनेसमैन है, जिसका पूरा जीवन शाहरुख पर केंद्रित है। इस फैन की हर दीवार पर आपको सिर्फ किंग खान ही नजर आएंगे। घर के अंदर-बाहर चारों ओर शाहरुख के पोस्टर नजर लगे हैं। सिर्फ घर ही नहीं बल्कि इस फैन की कार और मेडिकल शॉप भी शाहरुख के पोस्टर से कवर है और उन्हीं के नाम पर है। इस फैन ने शाहरुख के फेमस कैरेक्टर के नाम पर अपने बच्चों का नाम भी सिमरन और आर्यन रखा है। इस फैन की दीवानी किंग के लिए बाकई गजब है। -
सुशांत सिंह के तो चांद पर लेने की खबरें आपने खूब पढ़ीं लेकिन शाहरुख की एक फीमेल फैन ऐसी हैं जो उनके लिए हर साल चांद पर जमीन लेती हैं। किंग के फैन सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हैं। अपने एक बर्थडे के दौरान किंग ने एक ऑस्ट्रेलियन फीमेल फैन के बारे में दिलचस्प स्टोरी बयां की थी। किंग के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियन फीमेल फैन उनके लिए हर साल चांद पर एक प्लॉट जमीन खरीदती हैं। किंग की इस फैन का नाम औसी है जो कि किंग के हर जन्मदिन पर लूनर रिपब्लिक सोसाइटी से उनके लिए चांद पर जमीन खरीदती हैं।
बात 2013 की है जब शाहरुख दुबई में एक स्पेशल शो के इवेंट में पहुंचे। इस दौरान शाहरुख के अलावा यहां माधुरी, दीपिका, जैकलीन और यो यो हनी सिंह भी पहुंचे थे लेकिन इस खास शो के सेंट्रर अट्रैक्शन किंग खान ही थे, जिन पर हर किसी की नजरें टिकी थीं। किंग को देखने यहां पर भारी भीड़ जमा हुई थी। इस दौरान शाहरुख के क्रेजी फैंस को कंट्रोल करना नामुमकिन हो गया था। इसी दौरान एक फैन ने शाहरुख के बीच परफोर्मेंस में स्टेज पर चढ़कर उन्हें जोर से Hug कर लिया। -
ऑस्ट्रेलियन फैन के बाद शाहरुख की बांग्लादेश में क्रेजी फैन हैं, जिसने एक बार किंग की पीछा करने की पूरी तरह से ठान ली थी। इस फीमेल फैन ने एक क्वालालुम्पुर में किंग से मिलने के लिए तमाशा खड़ा कर दिया था। एक बार शाहरुख क्वालालम्पुर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनकी फैन महजबीन इरम ने बुरी तरह से किंग का पीछा किया। इस फैन ने खुद को शाहरुख का सच्चा फैन बताया और सुरक्षाकर्मियों से मिलने की दरख्वास्त की। यहां तक कि इस फैन उसी होटल में रूम लिया जिसमें किंग रुके हुए थे, ताकि वह अपने फेवरेट स्टार से मिल पाए। बाद में शाहरुख ने उसकी दिली इच्छा पूरी की। किंग ने महिला को प्यारी सी स्माइल दी और साथ ही ऑटोग्राफ भी दिए। इसके बाद वह वहां से रवाना हो गए।
-
शाहरुख के ऐसे तमाम फैंस हैं लेकिन यहां हमने उन फैंस के बारे में बताया है जिनके बारे में खुद किंग ने जिक्र किया है। जो किंग के लिए हमेशा यादगार रहेंगे।
