-

शाहरुख खान के बच्चे अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। किंग के तीनों बच्चों में सुहाना शायद कम ही लाइम लाइट हिस्सा बनती हैं। लेकिन हाल ही वे अपने पिता संग तस्वीर को लेकर चर्चा में आईं हैं। हाल ही किंग खान ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में वह अपनी प्रिंसेस सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। किंग खान ने यह तस्वीर अपने ट्विटह हैंडल से शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- जब नन्हें स्कूल वापस जाते हैं और किसी को इस बात का अहसास ही नहीं होता कि आपको कितनी बार आजमाया गया है। शाहरुख द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया जाना इस बात का भी इशारा हो सकता है कि वह बहुत जल्द अपनी लाडली बेटी को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने जा रहे हैं। इस तस्वीर को अब तक करीब 8 लाख लोग लाइक कर चुके हैं वहीं तमाम शेयर कर चुके हैं।
-
इससे पहले शाहरुख की बीबी गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए मुंबई में ARTH रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के दौरान भी वे पिता के साथ काफी सुर्खियों में आई थीं। बांद्रा में रेस्टोरेंट की ऑपनिंग सेरेमनी के दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स देखने को मिले। लेकिन सबकी निगाहें शाहरुख संग उनकी बेटी पर टिकी रहीं।
उस दौरान उन्होंने कहा था उन्हें सुहाना के साथ ज्यादा समय बिताने की जरुरत। -
शाहरुख खान अपने बच्चों से ज्यादा दिन अलग नहीं रह सकते हैं। 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक भावुक ट्वीट लिखा था, 'जब बारिश में सूरज की किरणें भीग जाती हैं तो आपको अपनी बेटी की याद आती है… मैं तुम्हारा छोटा-सा दिल अपने साथ लेकर चल रहा हूं।'
सुहाना को कार तक ले जाते शाहरुख। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla) -
साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल जीतने पर जश्न मनाते शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना।