-

बॉलीवुड में बदलते दौर के साथ काफी कुछ चीजों में बदलाव आया है, फिर चाहे एक्टिंग हो या एक्शन सीन्स शूट करने का अंदाज हो। लेकिन यहां हम बॉलीवुड स्टार्स और उनकी वैनिटी वैन के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, शूटिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार्स के लिए वैनिटी वैन का काफी महत्व होता है, जिसके बिना कोई भी सीन्स शूट कर पाना उनके लिए काफी टफ होता है। एक दौर था जब बी-टाउन स्टार्स खुद मेकऑवर करने के लिए मेकअप रूम और मेकअप मैन का इंतजार करते थे लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब ज्यादातर स्टार्स के पास वैनिटी वैन होती है, जिसमें उनकी जरूरत की हर चीज होती है। जानिए बी-टाउन के किन-किन स्टार्स के पास है वैनिटी वैन। देखिए तस्वीरें।
बॉलीवुड में बदलते दौर के साथ काफी कुछ चीजों में बदलाव आया है, फिर चाहे एक्टिंग हो या एक्शन सीन्स शूट करने का अंदाज हो। लेकिन यहां आप बॉलीवुड स्टार्स और उनकी वैनिटी वैन के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, शूटिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार्स के लिए वैनिटी वैन का काफी महत्व होता है, जिसके बिना कोई भी सीन्स शूट कर पाना उनके लिए काफी टफ होता है। एक दौर था जब बी-टाउन स्टार्स खुद मेकऑवर करने के लिए मेकअप रूम और मेकअप मैन का इंतजार करते थे लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब ज्यादातर स्टार्स के पास वैनिटी वैन होती है, जिसमें उनकी जरूरत की हर चीज होती है। जानिए बी-टाउन के किन-किन स्टार्स के पास है वैनिटी वैन। देखिए तस्वीरें। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी वैनिटी वैन में भी उनके अपार्टमैंट जैसी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत 1 करोड़ है, जिसे मोरफेस की ओर से डिजाइन किया गया है। सलमान के बैड के सामने दीवार पर एक उन्हीं का एक स्यालिश पोट्रेट बना है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा यहां पर बॉथरूम व स्टडी रूम भी है। स्टडी रूम में बैठकर सलमान फिल्म स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। वरुण धवन ने भी अपनी नयी वैनिटी वैन ली है, जिसमें उन्होने डिजाइनर फर्नीचर का प्रयोग किया है और वैन के दरवाजे और ग्लास डिजायनर फर्नीचर्स और ग्लास से तैयार किये गये हैं। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की वैनिटी वैन लुक में बाकी सब स्टार्स से बिल्कुल अलग है। अजय ने इसे गुजराती डिजाइनर से अपनी वैनिटी वैन बनाई थी। ये वैनिटी वैन स्पोर्ट्स कार की तरह डिजाइन की गई है। देखने में बेहद आकर्षक है। अजय की वैनिटी वैन में एक जिम भी है। जिसमें जिम के सारी उपकरण मौजूद हैं। जहां पर वे शूटिंग के दौरान वर्कआउट कर सकते हैं। इसके अंदर स्टडी रूम, वॉशरूम और बैड भी है। -
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने तो अपनी वैनिटी वैन का नाम अगस्त्य रखा है। अक्षय की वैन में एक मसाज चेयर है, बड़ा बेडरूम और किचन है। अक्षय की वैनिटी वैन अंदर से बिल्कुल घर जैसी है।
बॉलीवुड की फैशन आईकॉन से जाने वाली सोनम कपूर की वैनिटी वैन भी उनकी तरह फैशनेबल है। उनके वैन में लग्जरी चीजें मौजूद हैं। इसे काफी क्लासी लुक दिया गया है, जिसमें लेटेस्ट टेकनीक्स का इस्तेमाल किया गया है। -
बी-टाउन की डिंपल और क्यूट गर्ल आलिया भट्ट का घर की तरह है। आलिया ने अपनी वैनिटी को अलग-अलग कलर से सजाया है। इसके साथ ही उनकी वैनिटी वैन की दीवारों पर कुछ मोटीवेशनल मैसेज भी लिख रखे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन की वैनिटी वैन 12 मीटर लंबी है। इसके अंदर एक ऑफिस और बड़ा भी लाउंज है। इसके साथ वैन में शानदार बेड, शॉवर और टॉयलेट भी है। उनके बेडरूम में 42 इंच का एलसीडी भी लगा है। वैन का वुड और ग्लास इंटीरियर इसे और खूबसूरत लुक देता है। -