-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन सितंबर 2016 में अपना पद छोड़ देंगे। ऐसे में उनकी जगह पर किसे लाया जाएगा इसपर विचार शुरू हो गया है। Reuters से बातचीत करते हुए एक सीनियर अधिकारी ने 7 नामों का जिक्र किया है जिनपर विचार किया जा रहा है। इस लिस्ट में जिन लोगों ने नाम शामिल हैं वे किसी ना किसी तरह से अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में काफी मशहूर भी हैं। देखिए कौन-कौन इसमें शामिल है-
-
उरजीत पटेल: 52 साल के उरजीत पटेल अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ कंस्लटैंट और बैंकर भी हैं। फिलहाल वह RBI के डिप्टी गवर्नर हैं। इनकों इस लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है। (EXPRESS PHOTO)
-
अरुणधत्ति भट्टाचार्या: 60 साल की अरुणधत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयर मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं। वह SBI की चेयरपर्सन बनने वाली पहली महिला थीं। इनके नाम पर भी प्रमुखता से विचार किया जा रहा है। (EXPRESS PHOTO)
-
अशोक चावला: चावला फिलहाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के चेयरमैन हैं। उन्होंने इस पद को मई 2016 में ही संभाला है। (EXPRESS PHOTO)
-
अशोक लहरी: लहरी 2001 में शुरू हुए 'बंधन बैंक' के एमडी और CEO हैं। (Bandhan bank website)
-
उरजीत पटेल: 52 साल के उरजीत पटेल अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ कंस्लटैंट और बैंकर भी हैं। फिलहाल वह RBI के डिप्टी गवर्नर हैं। इनकों इस लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है।
राकेश मोहन: 68 साल के अर्थशास्त्री राकेश मोहन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं। फिलहाल वह इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटेलमेंट में वाइस चेयरमैन हैं।(EXPRESS PHOTO) विजय केलकर: केलकर अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ एकेडमिक्स में भी हैं। फिलहाल केलकर Forum of Federations और जनवाणी के चेयरमैन हैं। उन्हें पद्मविभूषण से भी नवाजा जा चुका है।(EXPRESS PHOTO)
